सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Tim Southee
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 मई 2018 (18:18 IST)

आईपीएल : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज साऊदी को लगी फटकार

आईपीएल : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज साऊदी को लगी फटकार - Tim Southee
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज टिम साऊदी को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आईपीएल ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान साऊदी को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
 
बयान में कहा गया है कि साऊदी को खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए जारी नियमों के तहत 2.1.8 के लेवल-1 नियम का दोषी पाया गया है।
 
साऊदी ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है। हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया है कि उन्हें क्यों फटकार पड़ी। इस नियम में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है। बेंगलुरु ने हैदराबाद से यह मुकाबला जीतकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस में हर दिन नई चीजें सीखने को मिलीं