• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. PL-11, Live Scores, Sunrisers Hyderabad, Royal Challengers Bangalore
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 मई 2018 (00:47 IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-सनराइजर्स हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-सनराइजर्स हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स - PL-11, Live Scores, Sunrisers Hyderabad, Royal Challengers Bangalore
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आज बेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद 14 रनों से हराकर  आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। बेंगलुरु के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और 19 मई को वह राजस्थान को हरा देता है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगा। हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में दाखिला ले चुका है। बेंगलुरु और हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स...


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 रनों से जीता
आईपीएल के प्लेऑफ की बेंगलुरु ने जिंदा रखी
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 20 ओवर में 204/3
मनीष पांडे 62 रनों पर नाबाद रहे 
 
सनराइजर्स का तीसरा विकेट गिरा 
विलियम्सन 81 रन बनाकर आउट 
सनराइजर्स का स्कोर 19 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 199 रन

हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा.. 
हेल्स (37) का दर्शनीय कैच डीविलियर्स ने लपका
गेंदबाज मोईन अली ने दिलाई दूसरी सफलता
8 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 64/2 
7 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 60/1 
हेल्स 35 और केन विलियमसन 7 पर नाबाद 
 
हैदराबाद को पहला झटका...शिखर धवन आउट 
शिखर धवन (18) को चहल ने अपनी ही गेंद पर लपका
5.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 47/1 
 
4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 32/0
हेल्स 22 और शिखर धवन 10 रन पर नाबाद
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए 218 रन 
सरजफराज 22 और साउदी 1 रन पर नाबाद लौटे
 
रॉयल बेंगलुरु का छठा विकेट गिरा... 
कौल की गेंद पर ग्रैंडहोम का दर्शनीय कैच राशिद ने लपका
ग्रैंडहोम ने 17 गेंदों पर 40 रन की तेज पारी खेली
ग्रैंडहोम के बल्ले से निकले 4 छक्के और 1 चौका
 
19 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 208/5
ग्रैंडहोम 40 और सरफराज खान 16 पर नाबाद 
 
रॉयल बेंगलुरु का पांचवां विकेट गिरा...
कौल ने मंदीप सिंह को 4 रन पर आउट किया
17.1 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 176/5 

17 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 176/4 
ग्रैंडहोम 23 और मंदीप सिंह 4 रन पर नाबाद
 
15 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 149/4 
मंदीप सिंह और ग्रैंडहोम क्रीज में शून्य पर 
 
राशिद अली ने दो बड़ी मछली जाल में फांसी
एबी डीविलियर्स और मोईन अली को किया आउट
एक ही ओवर में राशिद ने झटके दो विकेट
14.4 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 149/4 
 
मोईन अली को राशिद की गेंद पर विकेटकीपर ने लपका
मोईन का कैच लपकने में वत्स ने कोई गलती नहीं की
मोईन अली ने 2 चौके और 6 छक्के की मदद से बनाए 65 रन
मोईन अली ने 65 रन की तूफानी पारी केवल 34 गेंद पर खेली 
 
एबी डीविलियर्स का गजब का कैच शिखर धवन ने लपका
राशिद की गेंद पर डीविलियर्स 62 रन बनाकर लौटे
डीविलिर्स ने 39 गेंदों का सामना किया और 12 चौके 1 छक्का जड़ा
14.2 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 145/3
 
13 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 130/2
डीविलियर्स 64 और मोईन अली 52 पर नाबाद 
 
13वें ओवर में डीविलियर्स ने गेंद स्ट‍ेडियम के पार पहुंचाई
डीविलियर्स ने थम्पी के खिलाफ 105 मीटर का छक्का लगाया
 
मोईन अली ने गेंद का बनाया भुर्ता
मोईन अली का शानदार अर्धशतक 13वें ओवर में बना 
मोईन ने 25 गेंद पर 50 रन बनाए (1 चौका और 5 छक्के)
 
250वें मैच को डीविलियर्स ने यादगार बनाया
डीविलियर्स ने जड़ा करारा अर्धशतक
इस आईपीएल में डीविलियर्स का पांचवां अर्धशतक
डीविलियर्स ने पंजाब, दिल्ली, चेन्नई, दिल्ली के खिलाफ भी बनाया था अर्धश‍तक 
डीविलियर्स के 50 रन 12वें ओवर में पूरे हुए 
14.4 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 105/2 
डीविलियर्स 53 और मोईन अली 39 पर नाबाद 
 
8 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 70/2 
डीविलियर्स 39 और मोईन अली 18 पर नाबाद 

बेंगलुरु को बहुत बड़ा झटका...विराट कोहली आउट
राशिद खान ने विराट कोहली को 12 रन पर बोल्ड किया
4.5 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 38/2 
 
रॉयल चैलेंजर्स का पहला विकेट गिरा
पार्थिव पटेल को संदीप शर्मा ने पैवेलियन भेजा
1 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 6/1 
 
‍चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल का 51वां मुकाबला
बेंगलुरु के एबी डीविलियर्स का आज टी20 में 250 मैच 
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में एक बदलाव किया
भुवनेश्वर कुमार की जगह बासिल थम्पी अंतिम एकादश में शामिल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं 
 
हैदराबाद के शिखर धवन 4000 रन पूरे कर सकते हैं 
सलाबी बल्लेबाज शिखर को ये उपलब्धि पाने में 70 रनों की जरूरत 
 
दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 11 मैच खेले गए हैं
11 मैचों में हैदराबाद ने 7 और बेंगलुरु ने 5 मैच जीते हैं 
चिन्नास्वामी में 5 मैचों में बेंगलुरु ने 3 और हैदराबाद ने 2 जीते 
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोईन अली, एबी डीविलियर्स, मंदीप सिंह, सरफराज खान, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।