गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Royal Challengers Bangalore Sunrisers Hyderabad
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 मई 2018 (00:46 IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-सनराइजर्स हैदराबाद मैच की खास बातें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-सनराइजर्स हैदराबाद मैच की खास बातें - Royal Challengers Bangalore Sunrisers Hyderabad
बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 51वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 218 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 204 रन ही बना पाई और बेंगलुरु ने यह मैच 14 रन से जीता। बेंगलुरु और हैदराबाद मैच की खास बातें..
 
* रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच की पहली ही गेंद पर पार्थिव पटेल का कैच छूटा लेकिन पहले ओवर की अंतिम गेंद पर ही आउट हो गए। 
 
* बेंगलुरु ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 44 रन बनाए।
 
* चौथे विकेट के लिए एबी डिविलियर्स और मोईन अली ने 107 रन की साझेदार की।
* 12.4 ओवर में डिविलियर्स ने छक्का मारकर गेंद को स्टेडियम से बाहर पहुंचा दिया। डी'विलियर्स ने 107 मीटर का छक्का मारा।
 
* 15वें ओवर में राशिद खान ने बेंगलुरु के दो धुंआधार बल्लेबाजो को पवेलियन लौटाया। ओवर की दूसरी गेंद पर एबी डी'विलियर्स 69 रन बनाकर और  चौथी गेंद पर मोईन अली 65 रन बनाकर आउट हुए।
 
* सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज बसिल थम्पी ने आईपीएल के इस सीजन का सबसे महंगा स्पेल डाला। थम्पी ने 4 ओवर में 70 रन लुटाए।
 
* 219 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 2 विकेट खो कर 91 रन बनाए।
 
* तीसरे विकेट के लिए केन विलियम्सन और मनीष पांडे ने 135 रन की साझेदारी की।
 
* हैदराबाद के कप्तान विलियम्सन ने आईपीएल के इस सीजन का 8वां अर्द्धशतक लगाया। विलियम्सन ने 42 गेंदों पर 81 रन बनाए।