बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Delhi Daredevils Angadan Gautam Gambhir ipl 11, ipl 2018
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 9 मई 2018 (22:55 IST)

दिल्ली डेयरडेविल्स के क्रिकेटर करेंगे अंगदान

Delhi Daredevils
नई दिल्ली। गौतम गंभीर, मोहम्मद शमी और पृथ्वी साव समेत दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ियों ने अपने अंगदान करने की आज शपथ ली। गंभीर ने कहा कि मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि अपने अंगदान करें।

मैं खुद अंगदान करूंगा। किसी और को बेहतर जिंदगी देने से बढकर कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यह मुहिम मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं चाहता हूं कि सभी अंगदान करें। मैं फोर्टिस ‘मोर टू गिव’पहल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए करो या मरो मुकाबला