शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Delhi Daredevils Sunrisers Hyderabad
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 मई 2018 (23:36 IST)

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया - Delhi Daredevils Sunrisers Hyderabad
हैदराबाद। दिल्ली डेयरडेविल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जिससे सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्‍य मिला। सनराइजर्स हैदराबाद के सामने दिल्‍ली कोई बड़ा स्‍कोर नहीं खड़ा कर पाई। उसके दो बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ (65) और श्रेयस अय्‍यर (44) का विशेष योगदान रहा। इससे पूर्व दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पेश हैं मैच के ताजा बिंदु-

ताजा स्कोर जानने के लिए क्लिक करें
एक गेंद शेष रहते सनराइजर्स ने जीता मैच
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया 
सनराइजर्स को 6 गेंदों में 14 रनों की जरूरत
सनराइजर्स का स्कोर 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 132 रन
मनीष पांडे 21 रन बनाकर आउट 
सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा  
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 15 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 115 
मनीष पांडे 16 और केन विलियम्सन 16 रन बनाकर क्रीज पर
 
11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्‍कोर 2 विकेट खोकर 86 रन
गेंदबाज अमित मिश्रा का शिकार बने शिखर 
शिखर धवन 33 रन बनाकर आउट 
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा

9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्‍कोर एक विकेट खोकर 76 रन
गेंदबाज अमित मिश्रा का शिकार बने हेल्‍स 
एलेक्‍स हेल्‍स शानदार 45 रन बनाकर आउट 
सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा

ओपनर बल्‍लेबाज एलेक्‍स 43 और शिखर धवन 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद 
8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्‍कोर बिना कोई विकेट खोए 68 रन

6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्‍कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पारी की शानदार शुरुआत

सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के‍ लिए मिला 164 रनों का लक्ष्‍य
20 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्‍कोर 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन 

16.5 ओवर की समाप्ति पर दिल्‍ली का स्‍कोर पांच विकेट खोकर 134 रन
रिषभ पंत 18 रन बनाकर एलबीडब्‍ल्‍यू का हुए शिकार 
दिल्ली की पारी लड़खड़ाई, लगातार पांचवां विकेट गिरा

16.1 ओवर के बाद दिल्‍ली का स्‍कोर चार विकेट के नुकसान पर 133 रन 
नमन ओझा मात्र 1 रन बना पैवेलियन लौटे  
दिल्ली को लगा चौथा झटका

15.1 ओवर की समाप्ति पर दिल्‍ली का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 125 रन 
श्रेयस अय्‍यर 44 रन बनाकर आउट
दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा

10.1 ओवर के बाद दिल्‍ली का स्‍कोर 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन
पृथ्‍वी शॉ शानदार 65 रन बनाकर आउट 
दिल्ली को लगा दूसरा झटका

पृथ्‍वी शॉ 48 और अय्‍यर 9 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद 
6 ओवर के बाद दिल्‍ली का स्‍कोर एक विकेट के नुकसान पर 60 रन 

1.4 ओवर के बार दिल्ली का स्कोर एक विकेट खोकर 9 रन
ग्लेन मैक्सवेल 2 रन बनाकर आउट
दिल्ली का पहला विकेट गिरा