रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 11, IPL playoff, IPL match, Kolkata
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मई 2018 (21:08 IST)

कोलकाता में स्थानांतरित किया आईपीएल प्लेऑफ

IPL 11
कोलकाता। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 11 के दो प्लेऑफ मैचों को स्थानांतरित किया गया है, जिन्हें पहले पुणे में कराया जाना था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और आईपीएल की संचालन परिषद ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि कर दी कि टी- 20 लीग के दो मैचों को अब कोलकाता में कराया जाएगा।


खन्ना ने को बताया कि आईपीएल-11 के एलिमिनेटर मैच को 23 मई को और दूसरे क्वालिफायर को 25 मई को ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। आईपीएल के मूल कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट के दो प्लेऑफ मैचों को पहले पुणे में कराया जाना था।

दरअसल, तमिलनाडु में कावेरी जल विवाद के कारण हो रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण उत्पन्न हुई सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए राज्य की घरेलू टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के छह घरेलू मैचों को पहले ही पुणे में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां पहले ये प्लेऑफ मैच होने थे।

कोलकाता का ईडन गार्डन मैदान हालांकि आईपीएल संचालन परिषद के लिए प्लेऑफ के लिए पहली पसंद था और अंतत: इन दो मैचों को यहां 23 और 25 मई को कराया जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला क्वालिफायर मैच 22 मई को और फाइनल 27 मई को खेला जाना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुंबई इंडियन्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हराया