गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 11
Written By
Last Updated :कोलकाता , शुक्रवार, 4 मई 2018 (15:27 IST)

आईपीएल के दो प्लेऑफ मैच पुणे की बजाय कोलकाता में

आईपीएल के दो प्लेऑफ मैच पुणे की बजाय कोलकाता में - IPL 11
कोलकाता। पुणे में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 2 प्लेऑफ मैच अब कोलकाता के ईडन गार्डंस पर होंगे। टूर्नामेंट की संचालन परिषद ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि परिषद ने इसकी पुष्टि कर दी है कि एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 क्रमश: 23 और 25 मई को कोलकाता में होंगे।
 
 
मूल कार्यक्रम के अनुसार ये मैच पुणे में होने थे, जो अब चेन्नई सुपरकिंग्स का घरेलू मैदान है। बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने कहा कि हम प्लेऑफ की मेजबानी मिलने से खुश हैं और इसका इंतजार है। क्वालीफायर एक 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा जबकि 27 मई को फाइनल भी वहीं खेला जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हरभजन भड़के कहा, मुझे सरदारी मत सिखा