शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. AB de Villiers, Mahendra Singh Dhoni, IPL 11, IPL match
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मई 2018 (17:39 IST)

आ गया कोहली की टीम का सेनापति, अब धोनी की टीम के लिए बढ़ा हार का खतरा

आ गया कोहली की टीम का सेनापति, अब धोनी की टीम के लिए बढ़ा हार का खतरा - AB de Villiers, Mahendra Singh Dhoni, IPL 11, IPL match
चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें पुणे में एक हाईवोल्टेज मुकाबले में मैदान पर होंगी  आमने-सामने। शनिवार को होने वाले इस मैच की अहमियत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए बेहद अधिक है क्योंकि एक और हार झेलना उनके लिए मुसीबत कर देगी।


एक अन्‍य मुकाबले में महेद्र सिंह धोनी की फॉर्म में चल रही टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का स्वाद चख चुकी है। अब अपने घरेलू मैदान पर धोनी की टीम कोई कमी नहीं रहने देगी और इस मैच से दो अंक लेना उनका मकसद रहेगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एबी डिविलियर्स की टीम में वापसी की संभावना है जो बड़ा कमाल साबित हो सकती है। डिविलियर्स पिछले दो मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वे फिट हैं। डिविलियर्स ने अगर बल्ले के साथ अपना स्वाभाविक खेल दिखा दिया तो चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई हो जाएगी।

धोनी के पास भी करने को कुछ नहीं होगा और विकेट के पीछे से वे भी सिर्फ डिविलियर्स के शॉट्स ही देखते रह जाएंगे। यह कई कारणों से अति महत्वपूर्ण मुकाबला है, जिसमें देश के दो बड़े कप्तानों की टीमें आमने-सामने होंगी। कोहली को टूर्नामेंट में अपनी टीम को आगे बढ़ाने के लिए ये मैच तो जीतना ही होगा, लेकिन जब सामने धोनी जैसे कैप्टन कूल हों तो जीतना ज़रा मुश्किल ही है।
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत इस प्लान से करेंगे राशिद खान का सामना