मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPA-11, Delhi Daredevils, Sunrise Hyderabad
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मई 2018 (18:16 IST)

ऋषभ पंत इस प्लान से करेंगे राशिद खान का सामना

ऋषभ पंत इस प्लान से करेंगे राशिद खान का सामना - IPA-11, Delhi Daredevils, Sunrise Hyderabad
हैदराबाद। आईपीए-11 के सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दिल्ली की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स का अगला मैच शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है, जहां ऋषभ पंत और राशिद खान के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है।
 
 
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए यह मैच जीतना बहु्त ही जरूरी है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए उसे इस कड़ी चुनौती को पार तो करना ही होगा। सनराइजर्स हैदराबाद को गेंदबाजों की टीम माना जाता है और इसे हराना मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं। हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी का समाना करने के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी कमान बल्लेबाज ऋषभ पंत के कंधों पर डाल दी है। 
 
पंत ने राजस्थान के खिलाफ 29 गेंदों पर 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और मैच के बाद उन्होंने कहा था कि टीम में हर खिलाड़ी का अपना एक रोल होता है, जिसके अनुसार वह खेल मे अपनी प्रतिभा दिखाता है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंत खास जिम्मेदारी निभाने वाले हैं। वे इस मैच में राशिद खान पर सीधे अटैक करेंगे। 
 
मैच में लेग स्पिनरों के खिलाफ लेफ्टहैंड बल्लेबाज को टारगेट करेंगे। यह काम राशिद खान के खिलाफ पंत करेंगे। एक बार राशिद खान की गेंदबाजी को कमजोर कर दिया तो दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत हासिल करना आसान हो जाएगा।
 
वैसे राशिद खान की गेंदों पर शॉट लगाना आसान बात तो नहीं है क्योंकि विराट कोहली से लेकर महेंद्रसिंह धोनी भी उनकी गेंदों को आसानी से नहीं खेल पाते हैं, लेकिन पंत एक लेफ्टहैंड बल्लेबाज हैं, जो लेग स्पिनर की गेंदों को आसानी से सीमा रेखा तक पहुंचा सकते हैं। कुल मिलाकर राशिद और ऋषभ के बीच रोचक टक्कर देखने को मिल सकती है।
 
ये भी पढ़ें
इंदौर में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पंजाब की हालत खस्ता