• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Sunrisers hyderabad to play with Delhi Daredevils
Written By
Last Updated :हैदराबाद , शुक्रवार, 4 मई 2018 (14:52 IST)

पंत और अय्यर सनराइजर्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ेंगे, डेयरडेविल्स जोश में

पंत और अय्यर सनराइजर्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ेंगे, डेयरडेविल्स जोश में - Sunrisers hyderabad to play with Delhi Daredevils
हैदराबाद। टूर्नामेंट में अस्तित्व बनाए रखने के लिए जूझ रही दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए  आईपीएल के अहम मुकाबले में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी का सामना करना आसान नहीं होगा। 
 
एक बार फिर दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दिल्ली 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ 6ठे स्थान पर है। उसे 5 मैच और खेलने हैं और सभी उसके लिए नॉकआउट की तरह होंगे। गौतम गंभीर की कप्तानी में कई मैच हारने के बाद दिल्ली ने युवा श्रेयस अय्यर की कमान में बेहतर प्रदर्शन किया है। गंभीर ने खुद कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद श्रेयस को जिम्मेदारी दी गई।
 
दिल्ली ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया। युवा पृथ्वी शॉ, कप्तान अय्यर और ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन कोलिन मुनरो और ग्लेन मैक्सवेल प्रभावित नहीं कर सके हैं।
 
गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक 13 विकेट लिए हैं और वे डैथ ओवरों में भी प्रभावी रहे हैं।  आवेश खान, लियाम प्लंकेट और शाहबाज नदीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
 
दूसरी ओर सनराइजर्स 8 मैचों में 12 अंक लेकर शीर्ष पर है। टूर्नामेंट में उसकी गेंदबाजी इतनी  मजबूत रही है कि कम स्कोर बनाकर भी उसने मैच जीते हैं। मौजूदा आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ  गेंदबाजी आक्रमण सनराइजर्स का ही है जिसके पास सिद्धार्थ कौल, रशीद खान, संदीप शर्मा, बासिल थम्पी जैसे गेंदबाजों के अलावा शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और यूसुफ पठान जैसे हरफनमौला हैं।
 
यहां पिछले मैच में सनराइजर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब जैसी मजबूत टीम को 19.2 ओवरों में  119 रनों पर आउट कर दिया था, वहीं 29 अप्रैल को 152 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवरों में 140 रनों पर ही रोक दिया। अहम बात यह है कि भुवनेश्वर कुमार के बिना भी सनराइजर्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कप्तान केन विलियमम्सन को उम्मीद होगी कि भुवनेश्वर शनिवार का मैच खेल सकेंगे। 
 
बल्लेबाजी में विलियम्सन ने मोर्चे से अगुवाई की है, हालांकि मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुख्य कोच टॉम मूडी ने कहा कि  हम टूर्नामेंट के इस अहम मुकाम पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। अभी भी तीनों  विभागों में प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल के दो प्लेऑफ मैच पुणे की बजाय कोलकाता में