• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Rishabh Pant Delhi Daredevils Rajasthan Royals
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 मई 2018 (18:04 IST)

तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने की इस 18 साल के खिलाड़ी की तारीफ

तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने की इस 18 साल के खिलाड़ी की तारीफ - Rishabh Pant Delhi Daredevils Rajasthan Royals
दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेल गए दो बार बारिश से बाधित रोमांचक मैच में 4 रनों से हरा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने 29 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।


पंत की इस तूफानी पारी से आईपीएल के सीजन में उनके 375 रन हो गए हैं और वे अंबाती रायडू के 370 के रनों से आगे निकलकर ऑरेंज कैप हासिल करने में कामयाब हो गए हैं। दिल्ली की इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बनी हुई हैं। ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाज़ी ने सभी का ध्यान खींचा है। हालांकि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ का कहना है कि वे इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह पाने की नहीं सोचना चाहते। पंत ने कहा कि टीम में हर किसी का रोल तय है और सभी उसी के हिसाब से खेलते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे हैं, टीम में उनका यही रोल है। दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज़ और इंडि़या अंडर 19 के कप्तान पृथ्वी शॉ के बारे में पंत ने कहा कि वे जब से टीम में आए हैं, पहले दिन से ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का नमूना दिखाते रहे हैं।

वे प्रैक्टिस में भी इसी तरह खेल रहे थे और जब उन्हें अपना चांस मिला तो उन्होंने इसे अच्छी तरह उसे भुनाया। पंत ने कहा कि टूर्नामेंट में टीम के आगे के सफर को लेकर सभी पॉजिटिव हैं और आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम 9 मैचों में 6 अंक लेकर अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें
IpL 2018 : गलती करने पर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को मिलती है ये कड़ी सजा