गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Shivam Mavi, Brett Lee, Kolkata Knight Riders
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 मई 2018 (19:20 IST)

शिवम मावी भारतीय गेंदबाजी का भविष्य : ब्रेट ली

शिवम मावी भारतीय गेंदबाजी का भविष्य : ब्रेट ली - Shivam Mavi, Brett Lee, Kolkata Knight Riders
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि वह भारतीय गेंदबाजी का भविष्य है। मावी पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली विश्व कप विजेता अंडर -19 टीम का हिस्सा थे।


उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट डगआउट विशेषज्ञ ली ने कहा कि मुझे लगता है कि मावी के पास सबकुछ है। उसका गेंदबाजी एक्शन काफी खूबसूरत है और वे पूर्ण रूप से बेहतरीन गेंदबाज हैं।

उन्होंने कहा कि मावी जैसे युवाओं के लिए आत्मविश्वास से खेलना और खेल भावना का लुत्फ उठाते हुए खेलना अहम है। ली ने कहाकि वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं और ऐसा दिखता है कि वे अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं। मुझे लगता है कि वे भारतीय गेंदबाजी का भविष्य हैं। 
ये भी पढ़ें
किंग्स इलेवन पंजाब की निगाहें राजस्थान के खिलाफ जीत पर