• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Delhi Daredevils Praveen Amre
Written By
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 6 मई 2018 (21:02 IST)

दिल्ली डेयरडेविल्स को महंगा पड़ा यह दो कैच छोड़ना

दिल्ली डेयरडेविल्स को महंगा पड़ा यह दो कैच छोड़ना - Delhi Daredevils Praveen Amre
हैदराबाद। दिल्ली डेयरडेविल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग टी 20 मैच में दो कैच छोड़ना उन्हें भारी पड़ा जिससे टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच हार गयी।  आमरे ने कल मैच के बाद कहा कि इस विकेट पर हमने पावरप्ले में 60 रन जुटाकर काफी अच्छी बल्लेबाजी की।


मुझे लगता है कि यह काफी महत्वपूर्ण था। पृथ्वी शॉ की पारी काफी अहम थी जिसने अच्छी नींव रखी, लेकिन अंत में हमारा स्कोर 10 रन कम रह गया।  सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और अहम बल्लेबाज यूसुफ पठान के कैच टपकाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके बाद भी, हमने मजबूती से वापसी की। सात ओवरों में हमने उन्हें एक भी बाउंड्री नहीं लगाने दी।

मुझे लगता है कि तब मैच बराबरी पर था। कहावत है कि ‘कैच से मैच जीते जाते हैं’। हमने दो अहम कैच छोड़ दिए।  सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (31 गेंद में 45 रन) को नौ रन पर जीवनदान मिला, जब आवेश खान की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने डीप मिड विकेट पर उनका कैच छोड़ दिया। पठान का कैच विजय शंकर ने छोड़ दिया था जो मैच का रुख बदलने वाला रहा। इस तरह हैदराबाद ने एक गेंद रहते सात विकेट से मैच जीत लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया