पुणे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ यहां 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए। बेंगलूर के लिए पार्थिव पटेल ने सबसे अधिक 53 रन बनाए, वहीं रविन्द्र जड़ेजा चेन्नई के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट लिए।
* चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को 6 विकेट से हराया
* चेन्नई सुपर किंग्स को 46 गेंदों पर 48 रन की जरूरत
* चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 12.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 80 रन
* ध्रुव शौर्य 4 रन बनाकर आउट
* चेन्नई सुपरकिंग्स का चौथा विकेट गिरा
* चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 53 गेंदों पर 50 रन की जरूरत
* चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 11.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 78 रन
* रायुडु 32 रन बनाकर आउट
* चेन्नई सुपरकिंग्स का तीसरा विकेट गिरा
* रायडू 27 और शौरी 7 रन बनाकर क्रीज पर
* 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 2 विकेट खोकर 71 रन
* चेन्नई का स्कोर 8.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 62 रन
* रैना को यादव ने साउथी के हाथों कैच आउट करवाया
* रैना 25 रन बनाकर आउट
* चेन्नई सुपरकिंग्स का दूसरा विकेट गिरा
* चेन्नई का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 18 रन
* यादव ने वॉटसन को बोल्ड किया
* वॉटसन 11 रन बनाकर आउट
* रॉयल चैलेंजर्स को पहला झटका
* रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर 20 ओवर के बाद 9 विकेट खोकर 127 रन
* सिराज रन आउट हुए
* रॉयल चैलेंजर्स का नौवां विकेट गिरा
* चैलेंजर्स का स्कोर 15.1 ओवर के बाद 8 विकेट खोकर 89 रन
* उमेश यादव रन आउट
* चैलेंजर्स का आठवां विकेट गिरा
* चैलेंजर्स का स्कोर 7 विकेट खोकर 87 रन
* ग्रांडहोमी को विली ने रैना के हाथों कैच करवाया
* चैलेंजर्स का सातवां विकेट गिरा
* रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर 13.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 85 रन
* मुरुगन अश्विन 1 रन बनाकर आउट
* रॉयल चैलेंजर्स का छठा विकेट गिरा
* रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का स्कोर 5 विकेट खोकर 84 रन
* पार्थिव पटेल ने 41 गेंदों में बनाए 53 रन
* पार्थिव पटेल 53 रन बनाकर आउट
* रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का पांचवां विकेट गिरा
* रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर 11 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 73 रन
* मनदीप को विली ने जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया
* रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर का चौथा विकेट गिरा
* चैलेंजर्स का स्कोर 7.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 56 रन
* डिविलियर्स 1 रन बनाकर आउट
* चैलेंसर्ज का तीसरा विकेट गिरा
* रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर 6.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन
* विराट कोहली 8 रन बनाकर आउट
* रॉयल चैलेंजर्स को बड़ा झटका
* रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर 1.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 9 रन
* ब्रैंडन मक्कुलम 5 रन बनाकर आउट
* रॉयल चैलेंजर्स का पहला विकेट गिरा
* आरसीबी में पार्थिव और एम अश्विन भी शामिल।
* रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में डिविलियर्स की वापसी।
* चेन्नई सुपरकिंग्स में भी तीन बदलाव, डेविड विली, ध्रुव शौर्य, शार्दुल टीम में शामिल।