• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By वार्ता
Last Modified: बेंगलुरू , बुधवार, 13 अप्रैल 2011 (16:29 IST)

हम वापसी करेंगे-विटोरी

आईपीएल 4 डेनियल विटोरी
रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को मंगलवार को आईपीएल के चौथे सत्र में मुंबई इंडियन्स के हाथों घरेलू मैदान पर मिली हार से निराश आरसीबी के कप्तान डेनियल वेट्टोरी ने कहा है कि उनकी टीम टूर्नामेंट में जल्द ही शानदार वापसी करेंगी। मुंबई इंडियन्स ने यहाँ मंगलवार को चैंलेजर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

विटोरी ने कहा कि उनकी टीम आईपीएल के आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन के साथ वापसी करेगी। आईपीएल में यह चैलेंजर्स का दूसरा मैच था इससे पहले टीम ने कोच्चि टस्कर्स को मात दी थी।

उन्होंने कहा मुझे लगता है कि घरेलू दर्शकों के सामने हारकर हमने उन्हें काफी निराश किया है। यह काफी खराब प्रदर्शन था लेकिन हम भरोसा दिलाते हैं कि जल्द ही टूर्नामेंट में शानदार वापसी करेंगे।

विटोरी ने कहा कि टीम को लगातार एक के बाद एक मैच खेलने हैं और यह जरूरी है कि ऐसे में बेहतर प्रदर्शन किया जाए क्योंकि मुंबई और उसके बाद चेन्नई आईपीएल में सबकी पसंदीदा टीमें हैं। चैलैंजर्स को 16 अप्रैल को गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ना है। (वार्ता)