• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , रविवार, 8 मई 2011 (16:07 IST)

लसित मलिंगा पर लगा जुर्माना

लसित मलिंगा पर लगा जुर्माना -
WD
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में आईपीएल की आचार संहिता उल्लंघन करने पर मुंबई इंडिंयस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर जुर्माना लगाया गया है।

मलिंगा ने दिल्ली के खिलाफ कल दो बार हाई फुल पिच गेंद फेंकी थी जो मैच खेलने के उपबंध 42.4.2 का उल्लंघन है। इसी उल्लंघन की वजह से मलिंगा को लेवल वन (अनुच्छेद 2.1.8) का दोषी पाया गया।

मैच रैफरी रोशन महानामा ने मलिंगा की मैच फीस से पांच प्रतिशत फीस काटने की सजा सुनाई। आईपीएल आचार संहिता के लेवल वन का उल्लंघन करने पर मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्य होता है। (भाषा)