• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा
Last Modified: जयपुर , रविवार, 8 मई 2011 (15:59 IST)

रॉयल्स की निगाहें बदला चुकता करने पर

रॉयल्स की निगाहें बदला चुकता करने पर -
WD
राजस्थान रॉयल्स की टीम सोमवार को यहां आईपीएल के अहम मैच में घरेलू मैदान के विजयी रिकॉर्ड का फायदा उठाकर गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बदला चुकता करने की कोशिश करेगी।

राजस्थान रॉयल्सको चेन्नई से उसके स्टेडियम में हुए पहले मैच में शिकस्त मिली थी। वैसे दोनों टीमें पिछले मैच गंवाने के बाद इस मैच में खेलेंगी और प्ले आफ में जगह बनाने के मद्देनजर कल मिली हार दोनों टीमों के लिए महंगी साबित हो सकती है ।

चेन्नई की टीम के 10 मैचों में 12 अंक हैं जिससे वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने महेंद्रसिंह धोनी की टीम की लगातार चार मैचों में विजयी लय को तोड़ दिया था।

वहीं राजस्थान रॉयल्सके इतने ही मैचों में 11 अंक हैं और कल के मैच में जीत उन्हें प्लेआफ में प्रवेश करने के करीब पहुंचा देगी। इसके अलावा शेन वॉर्न की अगुआई वाली टीम का घरेलू मैदान पर बेहतर रिकॉर्ड है, जिसमें उसने 15 में से 12 आईपीएल मैचों में जीत दर्ज की है। इस साल उन्होंने पांच में से चार मैच जीते हैं। (भाषा)