• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा
Last Modified: मोहाली , मंगलवार, 10 मई 2011 (08:47 IST)

प्रीति जिंटा का प्रेरणादायी भाषण

प्रीति जिंटा का प्रेरणादायी भाषण -
FILE
किंग्स इलेवन पंजाब के ऑलराउंडर डेविड हसी ने कहा है कि उनकी टीम बॉलीवुड अभिनेत्री और सह मालिक प्रीति जिंटा के प्रेरणादायी भाषण से प्रेरित है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच में कुछ साबित करने के इरादे से उतरेगी।

मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में चोटी पर चल रही है जबकि किंग्स इलेवन नौ मैचों में छह अंक के साथ 10 टीमों की स्पर्धा में अंतिम स्थान पर है।

हसी ने कहा कि कल टीम के सदस्यों को प्रीति के प्रेरणादायी भाषण के बाद पंजाब की यह टीम अपने अंतिम कुछ मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि प्रीति जिंटा का प्रेरणादायी भाषण काफी प्रेरक था। मंगलवार को आप मुंबई इंडियंस के खिलाफ बिलकुल अलग टीम को देखोगे।

यह पूछने पर कि प्रीति ने अपने भाषण में क्या बोला, हसी ने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारे प्रदर्शन में विविधता नहीं थी। हम सभी काफी प्रतिभावान हैं और हम दुनिया की किसी भी टीम की बराबरी कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम जीतें या हारें। लेकिन अच्छा प्रदर्शन करना अहम है। (भाषा)