• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा

पंजाब जीता, प्रीति की चमक लौटी

पॉल वालथाटी ने ठोंके नाबाद 120 रन

आईपीएल
WD
पॉल वालथाटी के धमाकेदार शतक (नाबाद 120 )की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल के चौथे चरण का सबसे बड़ा उलटफेर किया। इस जीत ने टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के चेहरे पर चमक लौटा दी।

महाराष्ट्र के 27 वर्षीय वलथाटी ने मात्र 63 गेंदों में 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाकर आईपीएल 4 का पहला शतक अपने नाम कर लिया। उनकी करिश्माई पारी में पंजाब ने पाँच गेंद शेष रहते चार विकेट पर 193 रन बनाकर चेन्नई के चार विकेट पर 188 रन के बड़े स्कोर को आसानी से पार कर लिया।

आईपीएल4 से पहले वलथाटी को शायद ही कोई जानता था, लेकिन उनकी इस आतिशी पारी के बाद अब दुनिया जान गई है कि वलथाटी कौन है। पंजाब की दो मैचों में यह पहली जीत है।

पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा विजयी रन बनाने के बाद खुशी से उछल पडीं। आखिर उन्हें जीत के दीदार हो ही गए। वलथाटी ने गत चैम्पियन के खिलाफ वह पारी खेली जिसका आईपीएल 4 को आठ अप्रैल से टूर्नामेंट शुरु होने के बाद इंतजार था।

'मैन ऑफ द मैच वलथाटी' ने पारी के 17वें ओवर में एल्बी मोर्कल की गेंदों पर लगातार तीन चौके जडकर अपना पहला शतक पूरा किया। इस ओवर में 17 रन बटोरकर उन्होंने पंजाब टीम को जीत के नजदीक ला दिया। पारी के 19वें ओवर में वलथाटी ने दो चौके जड़े। जीत पंजाब की झोली में आ चुकी थी और प्रीति जिंटा अपनी जगह पर लगातार उछलती जा रही थीं। उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने जैसे ही विजयी छक्का मारा, स्टेडियम में जैसे तूफान आ गया। प्रीति और पंजाब टीम के समर्थक खुशी से झूम उठे। गत चैम्पियन चेन्नई टूर्नामेंट में अब तक का 188 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाने के बावजूद उसका बचाव नहीं कर सकी।

चेन्नई के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर कार्तिक का आसान कैच टककाकर पंजाब की जीत का रास्ता साफ कर दिया। मैच के बाद जब 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार की घोषणा होने लगी तो हर तरफ से पहले ही एक आवाज आ गई वलथाटी।


वलथाटी ने अपनी इस पारी के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स के जैक्स कैलिस से टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर की औरंज कैप छीन ली। पंजाब को कप्तान एडम गिल क्रिस्ट (19) ने वलथाटी के साथ 5.5 ओवर में 61 रन जोड़कर विस्फोटक शुरुआत दी। हालाँकि पंजाब ने गिलक्रिस्ट को 61 के स्कोर पर, शान मार्श (12) को 100 पर और सन्नी सिंह (20) तथा अभिषेक नायर (0) को 136 के स्कोर पर गँवाया लेकिन वलथाटी ने एक छोर से गजब के शॉट खेलते हुए पंजाब टीम को लगातार मुकाबले में बनाए रखा।

वलथाटी ने 50 रन 23 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के से और 100 रन 52 गेंदों में 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरे किए। उन्होंने कार्तिक के साथ पाँचवे विकेट की मैच विजयी अविजित साझेदारी में मात्र पाँच ओवरों में 57 रन जोड़े। कार्तिक ने 11 गेंदों पर नाबाद 21 रन की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।

मुरली विजय (74) और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ. नाबाद 66. ने शानदार अर्द्धशतक बनाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को पहली दो गेंदों के झटकों से उबारकर चार विकेट पर 188 रन की मजबूत स्थिति में पहुंचाया था1

चेन्नई की शुरुआत खौफनाक रही और प्रवीण कुमार ने पहली दो गेंदों पर श्रीकांत अनिरुद्ध और सुरेश रैना को पैवेलियन भेजकर पंजाब टीम को जबरदस्त शुरुआत दिला दी, लेकिन इसके बाद विजय और बद्रीनाथ ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 124 रन जोडकर चेन्नई को संकट से बाहर निकाल लिया।

कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने मात्र 20 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को 188 के मजबूत स्कोर पर पहुँचा दिया जो टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। धोनी पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए।

विजय ने 43 गेंदों पर 74 रनों में छह चौके और चार छक्के ठोके। वहीं बद्रीनाथ ने 56 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। विजय के साथ 124 रन की साझेदारी करने के बाद बद्रीनाथ ने कप्तान धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े।

विजय ने अपना अर्द्धशतक 34 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से और बद्रीनाथ ने अपना अर्द्धशतक 46 गेंदों में सात चौकों की मदद से पूरा किया। विजय और बद्रीनाथ के बीच 50 रन 48 गेंदों में और 100 रन 75 गेंदों में पूरे हुए।

पंजाब को प्रवीण कुमार ने जो शानदार शुरुआत दिलाई थी उसका फायदा बाकी गेंदबाज नहीं उठा पाए। प्रवीण ने पहली दो गेंदों पर दो विकेट निकाले लेकिन इसके बाद वह कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने अपने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए।

रेयान हैरिस ने 25 रन पर एक विकेट और पीयूष चावला 33 रन देकर एक विकेट लिया। अभिषेक नायर ने दो ओवर में 24 रन, भार्गव भट्ट ने तीन ओवर में 35 रन और रेयान मैक्लारेन ने चार ओवर में 31 रन लुटाए। (वार्ता)