• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा

वार्न को विकेट से शिकवा नहीं

वार्न को विकेट से शिकवा नहीं -
PTI
सवाई मानसिंह स्टेडियम का विकेट चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के लिए बदल दिया गया लेकिन राजस्थान रॉयल्के कप्तान शेन वार्न ने कहा कि उन्हें विकेट से कोई शिकायत नहीं है।

रॉयल्को चेन्नई के हाथों 63 रन की करारी हार झेलनी पड़ी। यह मैच ऐसे विकेट पर कराया गया जिसमें कुछ उछाल थी जबकि इससे पहले के मैच कुछ हद तक धीमे विकेट पर कराए गए थे।

वार्न ने मैच से पहले ट्विटर पर हैरानी जताई थी कि चार साल में पहली बार उन्हें कहा गया कि कौन से विकेट पर खेलना है, लेकिन मैच के बाद उन्होंने इसे मसला नहीं बनाया।

वार्न ने कहा कि हमारी हार का कारण विकेट नहीं था। हम 200 रन के करीब लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और यह मुश्किल था। चेन्नई और विशेषकर धोनी को पूरा श्रेय जाता है जिन्होंने आखिरी ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि हमें अब तीनों मैच जीतने होंगे। बेंगलर के खिलाफ हमारा अगला मैच काफी महत्वपूर्ण है। उम्मीद है कि हम उसमें जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे।

चेन्नई के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी भी विकेट से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था और इस पर 180-190 रन बन सकते थे। हमारे पास अतिरिक्त बल्लेबाज था और इसलिए हमने शुरू से ही हावी होने की कोशिश की। इस तरह की पिचों पर 200 रन का स्कोर सुरक्षित है लेकिन इतना स्कोर भी हमेशा सुरक्षित नहीं होता। चेन्नई के अब 11 मैच में 14 अंक हैं और वह नॉकआउट में जगह बनाने के काफी करीब है।

धोनी ने जीत का श्रेय अपने बल्लेबाजों को दिया जिन्होंने तीन विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। उन्होंने कहा कि पिछले मैच में हम पहले छह ओवर में 15 रन ही बना पाए थे लेकिन माइकल हसी और मुरली विजय ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई और सुरेश रैना ने उसका पूरा फायदा उठाया। मैं उपरी क्रम में आया और मुझे खुशी है कि रन बनाने में सफल रहा।

मुरली विजय को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि मैं गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा हूँ। मैं केवल पिच पर टिके रहना चाहता था। सुरेश, हसी और धोनी ने आज वास्तव में अच्छा खेल दिखाया। (भाषा)