Last Modified: चेन्नई ,
मंगलवार, 26 अप्रैल 2011 (14:11 IST)
युवराज ने ली हार की जिम्मेदारी
पुणे वारियर्स को यहाँ सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली हार के बाद कप्तान युवराज सिंह ने कहा है कि मैच फिनिश नहीं कर पाने और टीम को मिली तीसरी हार की जिम्मेदारी लेने के लिए वह तैयार हैं।
25 रनों से मिली हार से निराश युवराज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा शुरुआती छह ओवरों में चार विकेट गँवाने के बाद मैच में वापसी करना काफी मुश्किल होता है और इतना ही नहीं मुझे मैच फिनिश नहीं कर पाने के लिए भी जिम्मेदारी लेनी होगी। यह तीसरी बार हुआ है कि मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन टीम को जीत की मंजिल पर नहीं ले जा पाया।
हालाँकि युवराज ने टॉस जीतकर भी पहले गेंदबाजी करने के अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा मुझे पहले गेंदबाजी करने के अपने निर्णय पर कोई पछतावा नहीं है। हमारे गेंदबाज जेरोम टेलर, राहुल शर्मा और अल्फांसो थॉमस ने अच्छी गेंदबाजी की और मुझे उम्मीद थी कि हम 143 के स्कोर का आसानी से पीछा कर लेंगे।
सोमवार को यहाँ हुए मैच में विपक्षी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के उन्हें 143 रनों का लक्ष्य को भेदने में नाकाम पुणे वारियर्स नौ विकेट खोकर 117 रन ही बना पाई थी। (वार्ता)