Last Modified: मोहाली ,
बुधवार, 13 अप्रैल 2011 (23:41 IST)
मेरा सपना पूरा हो गया : वलथाटी
आईपीएल-चार की अब तक की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पॉल वलथाटी ने किंग्स इलेवन पंजाब को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने के बाद कहा कि यह उनके लिए सपना पूरा होने जैसा है।
नाबाद 120 रन बनाकर 'मैन ऑफ द मैच' बने वलथाटी ने कहा कि मेरा तो जैसे सपना पूरा हो गया है। टीम प्रबंधन ने मेरा समर्थन किया और इसका मुझे फायदा मिला। वलथाटी ने कहा कि मैं दो महीने पहले से आईपीएल की तैयारी कर रहा था।
आईपीएल-चार में पहला शतक बनाना मेरे लिए काफी मायने रखता है। यह एक बढ़िया विकेट थी और मुझे अपने शॉट खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई। अपने नए स्टारडम के बावजूद विनम्र नजर आ रहे वलथाटी ने कहा मैं 2002 में अंडर19 टीम में था लेकिन मुझे आँख में चोट लग गई थी और मेरा करियर नीचे चला गया था, लेकिन अब लगता है कि सब कुछ ठीक हो गया है।
पंजाब टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने वलथाटी की तारीफ करते हुए कहा पाल ने पहले मैच में भी अच्छे शॉट खेले थे लेकिन दुर्भाग्य से वह रन आउट हो गए थे। उन्होंने अभ्यास मैचों में अपनी प्रतिभा दिखाई थी। यह वाकई अविश्वसनीय पारी थी।
गिलक्रिस्ट ने साथ ही कहा हमने आखिरी ओवरों में गेंदबाजी में कुछ अनुशासनहीनता दिखाई। चेन्नई दो विकेट शून्य पर गिर जाने के बाद अच्छा खेल दिखाया। मुझे दूसरे छोर पर पाल की पारी देखकर मजा आया।
पंजाब के कप्तान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस जीत के बाद सनत जयसूर्या डांस करने का अपना वादा पूरा करेंगे। गिलकिस्ट ने बताया कि जयसूर्या ने कहा था कि यदि टीम जीतती है तो वह डांस करेंगे।
वलथाटी के साथ पाँचवे विकेट की मैच विजयी साझेदारी करने वाले दिनेश कार्तिक ने कहा. पाल को इस तरह बल्लेबाजी करते देखना सुखद था। पूरी टीम उनका समर्थन कर रही थी। उनकी इस पारी को देखकर दिग्गजों को भी उन पर गर्व हो सकता है। (वार्ता)