Last Modified: मुंबई ,
मंगलवार, 26 अप्रैल 2011 (17:39 IST)
मुरली विजय का खेलना संदिग्ध
चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का चोटिल होने के कारण पुणे वारियर्स के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले आईपीएल मैच में खेलना संदिग्ध है।
सुपरकिंग्स टीम के सूत्रों ने आज कहा कि विजय के बारे में अंतिम फैसला कल लिया जाएगा।
विजय ने आईपीएल के चौथे सत्र में छह मैचों में 30 के औसत से 180 रन बनाए हैं और चिदंबरम स्टेडियम में वारियर्स के खिलाफ कल खेलते हुए उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
विजय ने इस मैच में क्षेत्ररक्षण नहीं किया था, जिसमें वारियर्स को 25 रन से मात खानी पड़ी थी। (भाषा)