टीम हर विभाग में खराब खेली-गिलक्रिस्ट
आईपीएल में पहली बार उतरी पुणे वारियर्स से यहाँ अपने पहले ही मैच में पराजित होने वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि उनकी टीम हर विभाग में खराब खेली।पिछले तीन सत्र में डेक्कन चार्जर्स के साथ रहे गिलक्रिस्ट ने कल यहाँ मैच हारने के बाद कहा कि हमने हर विभाग में खराब खेला। रियान मैकलॉरेन और पीयूष चावला ने जरूर अच्छी साझेदारी की। यदि हम भी उनके शुरूआती विकेट जल्दी चटका पाते तो मैच में लौट सकते थे।’उन्होंने हालाँकि यह भी कहा, ‘अभी तो यह पहला ही मैच है। टूर्नामेंट बहुत लंबा है लिहाजा निराश होने की जरूरत नहीं है।’ तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने तेज गेंदबाज श्रीकांत वाघ ने कहा, ‘मैं बहुत नर्वस था लेकिन डी वाई पाटिल स्टेडियम पर इस माहौल में खेलकर बहुत अच्छा लगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत मेहनत की थी। विकेट भी अच्छा था लिहाजा गेंदबाजी का मजा आया।’ (भाषा)