• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा

टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं राहुल शर्मा

टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं राहुल शर्मा -
इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुणे ॉरियर्स के लेग स्पिनर राहुल शर्मा की नजरें ‘नीली जर्सी’ पर टिकी हैं और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

राहुल आईपीएल के सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं और खेल के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंडुलकर ने भी उनकी तारीफ की थी। तेंडुलकर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ राहुल ने चार ओवर में केवल सात रन दिए थे।

राहुल ने कहा, ‘‘हमेशा से मेरा सपना भारत के लिए खेलना और नीली जर्सी पहनना है। तेंडुलकर ने मुझे कहा कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहा हूं। किसी भी खिलाड़ी को इससे बेहतर तारीफ नहीं मिल सकती।’’ इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि आईपीएल उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच है।

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान है। यह बड़ा टूर्नामेंट है जो बड़े स्तर पर हो रहा। बड़ी संख्या में दर्शक इसकी ओर आकषिर्त हो रहे हैं। जो अच्छा प्रदर्शन करता है उस पर सभी की नजर जाती है।’’ (भाषा)