चेन्नई सुपर किंग्स ने पुणे को 25 रनों से हराया
माइक हसी (61) के जुझारू अर्द्धशतक के बाद मध्यम तेज गेंदबाज एल्बी मोर्कल और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी की बदौलत गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 4 मुकाबले में पुणे वॉरियर्स को 25 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।पुणे ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और हसी की ओपनर मुरली विजय (31) तथा कप्तान महेंद्रसिंह धोनी (26) के साथ की गयी ठोस साझीदारियों से चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 142 रन का सम्मानजक स्कोर बना लिया। जवाब में पुणे की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 117 रन ही बना सकी।हसी ने 48 गेंदों की अपनी तेज तर्रार पारी में छह चौके और एक शानदार छक्का जड़ा। उन्होंने पहले विकेट के लिए विजय के साथ 56 गेंदों पर 64 रन जोड़े जबकि तीसरे विकेट के लिए धोनी के साथ 40 गेंदों पर 52 रन की साझीदारी की।बाद में मोर्कल ने चार ओवर में मात्र 29 रन देकर कप्तान युवराज सिंह (34) ओपनर मनीष मिश्रा (9) और मनीष पांडे (12) के महत्वपूर्ण विकेट निकालकर मैच चेन्नई के नाम कर दिया। चेन्नई की ओर से अश्विन ने चार ओवर में 19 रन देकर दो और डग बोलिंजर ने इतने ही ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। छह मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि पुणे ने पांच मैचों में हार की हैट्रिक बनाई है। पुणे की ओर युवराज अकेले संघर्ष करते दिखे लेकिन टूर्नामेंट में दूसरी बार उनका जौहर बेकार गया। युवी ने 43 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके जड़े। उन्होंने छठे विकेट के लिए नाथन मैकुलम (15) के साथ 34 गेंदों में 31 रन जोड़े। इससे पहले उन्होंने पाँचवें विकेट के लिए मिथुन मन्हास (20) के साथ 38 रन भी जोड़े लेकिन उनका संघर्ष काम नहीं आया।पुणे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर मोहनीश मिश्रा (9) मात्र 19 रन के टीम स्कोर पर तीसरे ओवर में ही आउट हो गए। उन्हें एल्बी मोर्कल ने अपनी लाजवाब फिरकी पर बोल्ड कर दिया। इस स्कोर में नौ रन जुड़ते ही दूसरे ओपनर जेसी राइडर (15) भी चलते बने।राइडर ने अपने बल्ले का मुंह खोला ही था कि उन्हें पैवेलियन लौटना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर शानदार छक्का जडने की अगली गेंद पर वह बुरी तरह बीट हो गये और बलखाती गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। फिर मोर्कल ने 40 रन के स्कोर पर मनीष पांडे (12) को बोल्ड मारकर पुणे की मुश्किलें बढ़ा दी।इसी स्कोर पर रोबिन उथप्पा बिना खाता खोले अश्विन की फिरकी पर बोल्ड हो गए। इस मुश्किल घड़ी में युवराज ने एक छोर थामा लेकिन उनके आउट होते ही पुणे की उम्मीदें धराशायी हो गई। युवी 19वें ओवर में आउट हुए और इसके बाद राहुल शर्मा (1), जेरोम टेलर (2) और नाथन मैकुलम (15) सस्ते में निपट गए।मुरली कार्तिक और अल्फांसो थामस एक..एक रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरकार टीम नौ विकेट पर 117 रन ही बना सकी। पुणे की ओर से सिर्फ मिन्हास और राइडर ने एक..एक छक्का लगाया।इससे पहले चेन्नई की ओर से हसी के संघर्ष की बदौलत चेन्नई 142 रन बना सका। ओपनर मुरली विजय (31) के 64 रन के टीम स्कोर पर आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर आए सुरेश रैना कुछ खास नहीं कर सके और मात्र दो रन बनाने के बाद थामस ने एक शॉर्ट गेंद पर उन्हें बोल्ड कर चेन्नई की चिंता दोगुनी कर दी।इसके बाद हालांकि हसी ने धोनी के साथ मिलकर पारी संभाली लेकिन रनगति फिर भी नीचे गई और अंतत 17वें ओवर में धोनी राहुल की फ्लाइट समझने में चूक कर स्टंप हो गए। धोनी ने 21 गेंदों की अपनी तेज तर्रार पारी में दो चौके और छक्का उड़ाया। वह आउट हुए तो चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 118 रन था।धोनी के आउट होने के मात्र चार गेंदों बाद हसी जेरोम टेलर की गेंद को उड़ाने की कोशिश में सीमा रेखा के बिल्कुल पास मनीष पांडे के हाथों लपके गए इस दौरान टीम स्कोर में मात्र चार रन जुड़े। हसी के आउट होने के बाद एल्बी मोर्कल बिना खाता खोले ही टेलर का शिकार बन गए। चार डॉट बॉल झेलने के बाद मोर्कल टेलर की गेंद डीप कवर पर जेसी राइडर के हाथों में खेल बैठे। सुब्रह्ण्यम बद्रीनाथ ने नाबाद 11 और श्रीकांत अनिरुद्ध ने 07 रन का योगदान कर छठे विकेट के लिए 13 गेंदों में 19 रन जोड़े। (वार्ता)