सेक्स कर रहे थे सीक्रेट सर्विस एजेंट!
अमेरिका के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की रक्षा करने वाली सीक्रेट सर्विस ने कोलंबिया से अपने कई एजेंटों को ऐसे समय पर बुरे बर्ताव की वजह से वापस बुलाया है, जब राष्ट्रपति बराक ओबामा वहां चल रही लातिन अमेरिकी देशों की शिखर वार्ता में शिरकत कर रहे हैं।सीक्रेट सर्विस प्रवक्ता एडविन डोनोवन ने शुक्रवार को कहा कि ओबामा के दौरे से पहले हमारे एजेंटों के खिलाफ कार्टाजीना में बुरे बर्ताव को लेकर कई शिकायतें सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया। इन एजेंटों को जो काम सौंपा गया था, उससे उन्हें हटा कर दूसरे कर्मियों को उनके स्थान पर नियुक्त कर दिया गया है। ओबामा इस शिखर वार्ता में शिरकत करने यहां पहुंचे थे।डोनोवन ने बताया कि इस बदलाव का ओबामा के दौरे के लिए तैयार की गई सुरक्षा संबंधी रणनीति पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा। उन्होंने कहा कि सीक्रेट सर्विस अपने कर्मियों के बुरे बर्ताव को लेकर सामने आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लेती है।उल्लेखनीय है कि स्थानीय मीडिया की खबरों में खुलासा हुआ है कि सीक्रेट सर्विस ने कुल मिलाकर अपने 12 एजेंटों को कोलंबिया से वापस बुलाया है। इनमें से एक एजेंट पर यौनकर्मियों के साथ संबंध रखने का भी आरोप लगा है।सीक्रेट सर्विस पर अमेरिका के गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा के अलावा अमेरिकी राजस्व विभाग से जुडे मामलों की जांच का भी दारोमदार होता है। अब्राहम लिंकन द्वारा 1865 में स्थापित इस संगठन को कई बार विफलता का सामना भी करना पड़ा, विशेषकर राष्ट्रपति जान एफ कैनेडी की हत्या के समय। (एजेंसी)