1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

सियाचिन से सेना नहीं हटाएगा पाक

पाकिस्तान
FILE
पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने पीएमएल-एन पार्टी के अध्यक्ष नवाज शरीफ की सियाचिन से सेना हटाने संबंधी सलाह की आलोचना की। मलिक ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी सियाचिन से एकतरफा रूप से सेना नहीं हटाएगा।

सियाचिन में आए हिमस्खलन में पाकिस्तान के 138 सैनिकों के दबने के बाद क्षेत्र की यात्रा के दौरान शरीफ ने पाकिस्तान सरकार से मांग की कि वह भारत द्वारा अपनी सेना हटाने का इंतजार करने की बजाय पहले अपनी सेना ही हटाने से इसकी शुरुआत करे।

इस्लामाबाद में मलिक ने कहा कि देश की जमीन का हर इंच पाक है और पाकिस्तान कभी भी एकतरफा तौर पर सियाचिन से अपनी सेना नहीं हटाएगा। (भाषा)