मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By ANI
Last Modified: वाशिंगटन (एएनआई) , बुधवार, 26 दिसंबर 2007 (15:38 IST)

सांता की ‘नॉटी लिस्ट’ में ब्रिटनी

सांता की ‘नॉटी लिस्ट’ में ब्रिटनी -
पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के सितारे भले ही गर्दिश में चल रहे हों, पर अभी भी उनकी लोकप्रियता की चमक फीकी नहीं पड़ी है।

अब ये ब्रिटनी की लोकप्रियता ही तो है जो बच्चों के एक सर्वेक्षण में ब्रिटनी को सांता क्लॉज की ‘नॉटी लिस्ट’ में ब्रिटनी को सबसे शीर्ष स्थान दिया गया है।

बच्चों की पसंदीदा सैलिब्रिटीज पर किए गए सर्वेक्षण में ब्रिटनी के बाद दूसरा स्थान पेरिस हिल्टन को मिला जबकि इस सूची में लिंडसे लोहान, बेयोंस नोल्व्स और टीवी अभिनेत्री डोरा को भी शामिल किया गया।

वहीं दूसरी ओर सांता की ‘नाइस लिस्ट’ में हन्नाह मोंटाना और एंजिलिना जोली को पहला स्थान दिया गया है। इस सर्वेक्षण से पता चलता है कि बच्चों और किशोरों में ब्रिटनी की लोकप्रियता अभी भी कायम है।