मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By नीलमेघ चतुर्वेदी
Last Updated :डबलिन (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (15:57 IST)

सर्प मनुष्य का नया विश्व रिकॉर्ड

सर्प मनुष्य का नया विश्व रिकॉर्ड -
सर्प मनुष्य कहे जाने वाले टेक्सास के जैकी बिबी ने गिनीज बुक में एक और विश्व रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए सोमवार को एक बाथ टब में 87 साँपों के साथ बैठकर 45 मिनट गुजारे।

इस रिकॉर्ड से उसने अपने ही उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो उसने 12 साँपों के साथ बैठकर बनाया था। साँप उसके शरीर पर रेंगते रहे, लेकिन किसी ने उसे नहीं काटा।

साँप कभी उसके हाथों के नीचे से गुजरते, तो कभी उसकी टाँगों पर रेंगते। इस दौरान उसने आमतौर पर पहने जाने वाले कपड़े ही पहन रखे थे।

बिबी ने बताया कि वह सूखे बाथ टब में बैठा जिसे उसके लिए खासतौर पर गिनीज बुक से जुड़े लोगों ने टेलीविजन प्रसारण के उद्देश्य से बनाया था।

उसने बताया कि साँपों को जहररहित नहीं किया गया था और वे अब भी जहर से पूर्ण हैं।

बिबी ने कहा कि मैं बाथ टब में बहुत से रिकॉर्ड बना चुका हूँ। पिछले साल उसने अपने मुँह से 10 साँपों को एक साथ उनकी पूँछ से पकड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

उसने उम्मीद जताई कि मंगलवार को वह 11 साँपों को एक साथ मुँह से पकड़कर पिछले रिकॉर्ड को तोड़ देगा।