• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: काबुल , रविवार, 26 अगस्त 2012 (23:50 IST)

शीर्ष आतंकी बदरुद्दीन हक्कानी ढेर

अफगानिस्तान
FILE
अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने कहा कि उसके गुप्तचरों ने पुष्टि की है कि शक्तिशाली हक्कानी आतंकवादी नेटवर्क के संस्थापक का पुत्र मारा गया है।

एजेंसी के प्रवक्ता शफीकुल्ला ताहिरी ने रविवार को कहा कि बदरुद्दीन हक्कानी पाकिस्तान में हवाई हमले में मारा गया।

उन्होंने बताया कि हमला पिछले हफ्ते हुआ था। उन्होंने और कोई ब्योरा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं कहेंगे कि क्या एजेंसी के सूत्रों ने शव को देखा है।

हक्कानी नेटवर्क से जुड़े तालिबान ने कहा है कि हक्कानी अब भी जिंदा है और अफगानिस्तान में है। ताहिरी ने कहा कि अफगान सरकार आश्वस्त है कि उसकी सूचना सही है। (भाषा)