• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Updated :लंदन (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)

रश्दी को 'बेस्ट ऑफ बुकर पुरस्कार

रश्दी को ''बेस्ट ऑफ बुकर पुरस्कार -
भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रश्दी को 'बेस्ट ऑफ बुकर' पुरस्कार से नवाजा गया है। पुरस्कार चयन के लिए कराए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण में रश्दी ने बुकर पुरस्कार से अब तक नवाजी गई शख्सियतों में सबसे अधिक वोट बटोरे।

इस सर्वेक्षण में पूरी दुनिया के तकरीबन 8 हजार साहित्य प्रेमियों ने हिस्सा लिया, जिसमें रश्दी की पुस्तक 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' 36 फीसदी वोटों के साथ सबसे बेहतरीन रचना मानी गई।

सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले लोगों में से आधे 35 वर्ष से कम आयु के थे, जबकि बाकी 25 से 34 के आयु वर्ग के थे।

रश्दी ने पुरस्कार मिलने पर कहा कि यह बहुत खुशी की खबर है। हालाँकि वे गुरुवार को लंदन में आयोजित पुरस्कार समारोह में ट्रॉफी लेने नहीं पहुँच पाए। वे अपनी नई किताब के प्रचार के लिए इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं।