1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By नीलमेघ चतुर्वेदी
Last Updated :यंगून (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (15:57 IST)

म्यांमार ने संरा अधिकारी को हटाया

म्यांमार इब्राहिम गांबरी संयुक्त राष्ट्र अधिकारी
म्यांमार की जुंटा सरकार ने संयुक्त राष्ट्र के राजदूत इब्राहिम गांबरी की यात्रा से पहले देश में इंटरनेट कनेक्शन काट दिया और विश्व संस्था के एक वरिष्ठ अधिकारी को हटा दिया है।

संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि म्यांमार के सत्तारूढ़ जनरलों ने संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी के कार्यकाल का विस्तार नहीं करने की घोषणा की।

विश्व संस्था के महासचिव बान की मून ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी को हटाए जाने पर निराशा जताई है।