मलावी की महिला राष्ट्रपति को मैडोना का समर्थन
पॉप डीवा मैडोना ने मलावी की नवनिर्वाचित महिला राष्ट्रपति का समर्थन करते हुए आशा व्यक्त की है कि वे देश में लड़कियों की शिक्षा की वकालत करती रहेंगी।‘डेली एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक मैडोना ने मलावी से दो बच्चों को गोद लिया है। उन्हें आशा है कि नई राष्ट्रपति देश में लड़कियों के लिए नए स्कूलों का निर्माण करके उनकी शिक्षा को बढ़ावा देंगी। मैडोना स्वयं मलावी में लड़कियों की शिक्षा के लिए बड़ी धनराशि दान करती हैं।मैडोना का कहना है कि वे देश में लड़कियों की शिक्षा के लिए काफी काम कर रही हैं और मुझे इस बात से बहुत खुशी है। (भाषा)