पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स को उनके पूर्व पति केविन फेडरलाइन इस बार क्रिसमस पर बेहद अनमोल तोहफा दे रहे हैं। इस बार क्रिसमस पर केविन ने ब्रिटनी को उनके बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने के लिए आमंत्रित किया है।
सूत्रों के अनुसार ब्रिटनी केविन के इस निमंत्रण को लेकर बेहद उत्साहित हैं और पिछले कई दिनों से वह अपने परिवार के लिए क्रिसमस की तैयारी में व्यस्त हैं।
सूत्रों के अनुसार केविन का मानना है कि उनके बच्चे सीन प्रेस्टन और जायदेन डेन जेम्स अपनी माँ को क्रिसमस के मौके पर देख सकें। उनके करीबी सूत्र ने बताया है कि केविन अपने अतीत से अपने बच्चों की खुशियों को अलग रखना चाहते हैं।
वहीं दूसरी ओर केविन के प्रवक्ता का मानना है कि केविन ब्रिटनी की गैर जिम्मेदाराना हरकतों से परहेज करते हैं पर उन्होंने कभी भी यह नहीं चाहा कि उनके बच्चों को उनकी माँ की कमी महसूस हो।