1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

बॉडीगार्ड है माइकल जैक्सन के बेटे का असली पिता!

माइकल जैक्सन
माइकल जैक्सन के पूर्व ब्रिटिश बॉडीगार्ड ने दिवंगत गायक के छोटे बेटे का जैविक पिता होने का दावा किया है और इसके लिए वे कानूनी मदद लेने की तैयारी कर रहे हैं।

10 वर्षीय ब्लैंकेट से भेंट-मुलाकात के अधिकार हासिल करने के लिए मार्शल आर्ट मास्टर मेट फिडेस अमेरिका जाने वाले हैं। ब्लैंकेट का नाम जन्म के समय प्रिंस माइकल जैक्सन द्वितीय रखा गया था।

फिडेस का दावा है कि वर्ष 2002 में ब्लैंकेट के जन्म से एक साल पहले उन्होंने लंदन के एक होटल में जैक्सन को स्पर्म डोनेट किया था।

फिडेस ने कहा‍ कि मैं अपना डीएनए दर्ज कराने जा रहा हूं। मैं उससे मुलाकात करना चाहता हूं। जैक्सन के परिवार वालों ने गायक की मौत के बाद कभी भी मेरे खत का जवाब नहीं दिया।

फिडेस ने दावा किया कि जैक्सन ने वर्ष 2002 के नवंबर में उनके सामने खुलासा किया था कि ब्लैंकेट के वास्तविक पिता वही हैं। (भाषा)