शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

बिल क्लिंटन को है ओबामा की जीत का यकीन

बिल क्लिंटन को है ओबामा की जीत का यकीन -
FILE
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का मानना है कि चुनावी रुझान चाहे प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला दिखा रहे हों, लेकिन बराओबामा बहुत आसानी से व्हाइट हाउस के लिए दोबारा चुने जाएंगे।

क्लिंटन ने कहा कि मुझे अभी भी लगता है कि राष्ट्रपति पांच या छह अंकों से जीत जाएंगे। छह नवंबर को होने वाले चुनावों में ओबामा का सामना रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार मिट रोमनी से है। दक्षिणी राज्य फ्लोरिडा में रोमनी ओबामा से लगभग 47-41 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुए हैं।

हालांकि पूरे देश में तो ओबामा और रोमनी के मत लगभग बराबर ही हैं, लेकिन क्लिंटन का मानना है कि इस समय अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तनाव के कारण इन दोनों उम्मीदवारों के समर्थन लगभग बराबर लग रहे हैं। जरूरी नहीं कि नवंबर में भी ऐसा ही रहे।

क्लिंटन का मानना है कि अगर ओबामा के समर्थक राष्ट्रपति के तौर पर उनकी उपलब्धियां गिनाने में सफल रहे तो ओबामा पक्के तौर पर दोबारा राष्ट्रपति बनेंगे। (भाषा)