बांग्लादेश के विपक्षी नेता लापता
बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के एक प्रमुख नेता मंगलवार की रात से लापता हैं। प्रशासनिक अधिकारी उनकी तलाश कर रहे हैं। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि बीएनपी नेता इलियास अली को तलाश करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का आदेश दिया गया है।पुलिस और रैपिड ऐक्शन बटालियन (आरएबी) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंत्रालय की ओर से यह बयान उस वक्त आया जब बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक महासचिव मिर्जा फख्रुल इस्लाम आलमगीर के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल की गृहमंत्री सहरा खातून के साथ बैठक चल रही थी।अधिकारियों एवं मीडिया के मुताबिक सहरा ने बुधवार रात ढाका स्थित अली के आवास का दौरा किया और उनकी पत्नी को बताया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाने का आदेश दिया है। उधर बीएनपी प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने संदेह जताया है कि अली को आरएबी ने उठाया है। बहरहाल सशत्र बल ने इससे इनकार किया है। (भाषा)