• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: मनीला , गुरुवार, 17 जुलाई 2014 (10:35 IST)

फिलीपीन में तूफान, 27 की मौत

फिलीपीन में तूफान
FILE
मनीला। फिलीपीन में बरसाती मौसम में आए पहले तूफान में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कम से कम 27 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण लाखों का नुकसान और दूसरे दिन भी बिजली की कटौती जारी रही।

तूफान राममासुन दक्षिणी चीन की ओर मुड़ गया। तूफान के कारण मनीला की सड़कों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े पड़े हैं। बिजलीकर्मियों को बिजली सेवा बहाल करने में मुश्किलें हो रही हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन परिषद के प्रमुख एलेक्जेंडर पामा ने बताया कि कल देर रात 20 लोगों के मरने की पुष्टि हुई। लेकिन और जगहों से आ रही खबरों के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

पामा ने एबीएस-सीबीएन टेलीविजन को बताया कि अधिकतर मौतें पेड़ों के गिरने के कारण हुई हैं। पांच लोग लापता हैं और सात घायल हैं। (भाषा)