पॉटर सिरीज की 8वीं किताब?
हैरी पॉटर श्रृंखला के सैकड़ों प्रशंसकों के लिए खुश होने का एक बड़ा कारण मिल गया है। दरअसल हाल ही में लेखिका जेके रोलिंग ने इस श्रृंखला की आठवीं पुस्तक लिखने का संकेत देकर इस सिरीज के प्रशंसकों को खुश कर दिया है। हाल ही में टाइम पत्रिका द्वारा ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के सम्मान से सम्मानित हो चुकी रोलिंग ने भले ही अपनी सातवीं किताब के विमोचन के अवसर पर माना था कि यह किताब इस श्रृंखला का अंतिम किताब होगी। मगर हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान रोलिंग ‘हॉवर्ट’ की दुनिया के करिश्मे के प्रति अपने प्यार को जगजाहिर करते हुए माना है कि वह इस पर फिर से कुछ लिखने की तैयारी में है। कांटैक्टम्यूजिक नामक वेबसाइट को दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने माना है कि वह जल्द से जल्द इस श्रृंखला की आठवीं पुस्तक लिखने पर विचार कर रही हैं मगर जरूरी नहीं है कि उनकी इस पुस्तक का मुख्य किरदार भी हैरी ही हो।