शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

पाक प्रधानमंत्री की जान को खतरा

पाक प्रधानमंत्री की जान को खतरा -
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की जान को तीन आतंकवादी समूहों से खतरा है। ये समूह इस्लामाबाद, लाहौर या उनके गृहनगर मुल्तान में गिलानी को आत्मघाती हमले का निशाना बना सकते हैं।

दैनिक द न्यूज ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री को आत्मघाती हमले या लाहौर में गत तीन मार्च को जिस तरह से छापामार हमले में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को निशाना बनाया गया था, उसी तरह के हमले का निशाना बनाया जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कबाइली क्षेत्र के आतंकवादी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को बम धमाके और आत्मघाती हमले या उसी तरह के छापामार हमले का निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं, जैसा लाहौर पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम तथा मनावां पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर किया गया था।

इसमें कहा गया है कि आतंकवादियों के तीन दल कथित तौर पर इस्लामाबाद, लाहौर और मुल्तान में साथ-साथ काम कर रहे हैं।

इस बीच संघीय सरकार ने इस्लामाबाद में आतंकवादी हमले के खतरे से निपटने में प्रशासन की मदद करने के लिए सैन्य कमान के मातहत काम करने वाले अर्धसैनिक बल नार्दर्न एरिया स्काउट्स के जवानों को बुलाया है।

सूत्रों ने बताया कि ये जवान देश की राजधानी में रहने वाली महत्वपूर्ण हस्तियों और प्रतिष्ठानों की रक्षा करेंगे।