धरोहर स्थल बनेगा दिलीप कुमार का घर
पेशावर के किस्सा खवानी बाजार में बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के पैतृक आवास को पाकिस्तानी प्रशासन अधिग्रहित कर रहा है ताकि इस जर्जर इमारत को राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित किया जा सके। इस इमारत को अधिग्रहित करने का कार्य अंतिम चरण में है।मोहल्ला खुदादाद के डोमा गली में हरेभरे क्षेत्र में स्थित इसी घर में मोहम्मद युसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार का 11 दिसंबर 1922 को जन्म हुआ था।इलाके के धनाढ्य फल विक्रेता लाला गुलाम सरवर के पुत्र दिलीप कुमार का बचपन किस्सा खवानी बाजार की गलियों में गुजरा जहां मध्य एशिया से यात्री और व्यापारी एक-दूसरे को किस्सा कहानियां सुनाया करते थे।पिछले वर्ष दिसंबर में खबर पख्तुनख्वां प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने बॉलीवुड के दिग्गिज दिलीप कुमार और राजकपूर के पेशावर स्थित पैतृक आवास को अधिग्रहित करने की योजना की घोषणा की थी ताकि इन्हें राष्ट्रीय धरोहर बनाया जा सके। (भाषा)