गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग , शुक्रवार, 31 अगस्त 2012 (09:31 IST)

धमकी से डरा चीन, फिर लौटा विमान

चीन
FILE
चीन में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार धमकी भरा संदेश मिलने के बाद एक और विमान को बीच रास्ते से वापस होना पड़ा।

शेंझेन एयरलाइंस के विमान (उड़ान संख्या जैड.एच 9706) ने गुरुवार रात हुबेई प्रांत के शियांगफान शहर से शेंझेन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के दौरान धमकी भरा संदेश मिलने के बाद इसे वापस होना पड़ा।

एयरलाइन के अनुसार विमान को स्थानीय समयानुसार गुरुवार रात 11 बजकर 22 मिनट पर पर वुहान तियान्ह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। हालांकि यह नहीं बताया गया कि उड़ान के दौरान मिली यह धमकी किस तरह की थी।

एयरलाइन ने बताया कि जांच के दौरान विमान में कुछ भी नहीं मिला जिसे कुछ घंटे बाद न्यूयार्क के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चीन में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पहले बुधवार की शाम धमकी भरा संदेश मिलने के बाद बीजिंग से न्यूयॉर्क की ओर जा रहे विमान को बीच रास्ते से लौटना पड़ा था। (भाषा)