• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

दिमागी सूचनाएं भी उड़ा सकते हैं हैकर्स

हैकर्स
FILE
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हैकर्स मानव मस्तिष्क को बेहद आसानी से हैक करके बैंक विवरण समेत गोपनीय सूचनाओं पर हाथ साफ सकते हैं। ऐसा करने के लिए भारी भरकम रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ सौ डॉलर में हासिल हो जाने वाली प्रौद्योगिकी के जरिए इसे अंजाम दिया जा सकता है।

जिनिवा में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और बर्कले के कैलिफोर्नियां विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं की एक टीम ने इमोटिव ब्रेन कंप्यूटर चेहरा का इस्तेमाल करते हुए इन कारगुजारियों की व्याख्या की।

सुरक्षा प्रयोग में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों से एक इमोटिव बीसीआई हेड पीस पहनने को कहा गया और कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बैठने को कहा गया। इस दौरान उन्हें मानचित्र, बैंक और कार्ड पिन के चित्र दिखाए गए।

अध्ययनकर्ताओं को इस दौरान पी 300 दिमागी सिग्नल का पता चला। टीम ने पाया कि रेंडम डाटा को धीरे-धीरे घटा सकते हैं। बीसीआई के जरिए उनके पतों और बैंक खाता के बारे में जानना आसान हो गया। (भाषा)