गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: टोकियो , रविवार, 15 अप्रैल 2012 (16:07 IST)

तस्वीर में दिखा फुकुशिमा परमाणु संयंत्र का नुकसान

फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र
टेप्को ने पानी के अंदर कैमरे से ली गई तस्वीरों को जारी किया है जिसमें फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र में हुए नुकसान को दिखाया गया है।

टेप्को बताया कि तस्वीरों में पुल में गिरा 35 टन का क्रेन भी दिखता है, जो संभवत: पिछले साल मार्च के महीने में आए सुनामी और भूकंप के कारण तीन दिन तक चले हाइड्रोजन विस्फोट के कारण पुल में गिर गया होगा।

इन तस्वीरों में 11.8 मीटर गहरे इस पुल में तीन नंबर रिएक्टर की इमारत के लोहे के फ्रेम मुड़े हुए रूप में भी दिखे हैं।

यह दूसरा मौका है जब टेप्को ने पानी के अंदर कैमरे से ली गई तस्वीर द्वारा रिएक्टर के भीतरी भाग को दिखाया है। (भाषा)