गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

'टूना' के व्यंजनों से संक्रमण

अमेरिका
अमेरिका की सरकार का कहना है कि कोलंबिया समेत देश के 20 राज्यों में सालमोनेला का संक्रमण फैलने के पीछे टूना मछली से बने सुशी और सशिमि व्यंजन जिम्मेदार हैं। इस संक्रमण के कारण इन जगहों में 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। दोनों खाद्य पदार्थ रेस्तरां और अन्य दुकानों में उपलब्ध होते हैं।

‘फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 116 लोगों के इससे संक्रमित होने की सूचना है, जिसमें से 12 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अभी तक इस संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। (भाषा)