• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग , शनिवार, 7 अप्रैल 2012 (21:06 IST)

चीन में 12 करोड़ से ज्यादा बुजुर्ग

चीन
FILE
चीन में बुजुर्गों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 2011 में बढ़कर 12.3 करोड़ हो गई, जो देश की कुल आबादी का करीब 9.1 प्रतिशत है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ बुजुर्गों में स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेने वाले लोगों के हवाले से कहा है कि 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 80 या उससे अधिक उम्र के लोगों का प्रतिशत 2050 तक 30 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है।

रिपोर्ट के अनुसार काम करने वाले लोगों की आबादी का देश के बुजुर्गों की जनसंख्या से अनुपात 2000 में 10.1 प्रतिशत था। इसके 2050 में घटकर 2.8:1 हो जाने का अनुमान है।

सीएनडब्ल्यूसीए के अनुसार चीन में बुजुर्गों की आबादी जहां एक तरफ तेजी से बढ़ रही है, वहीं जन्म दर निम्न बनी हुई है। ऐसा अनुमान है कि अगले पांच साल में बुजुर्गों की आबादी देश की कुल जनसंख्या का 16.7 प्रतिशत हो जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार किसी देश अथवा क्षेत्र में जब 60 वर्ष से ऊपर के लोगों की जनसंख्या कुल आबादी का 10 प्रतिशत या उससे अधिक हो जाती है तो उसकी पहचान ‘बुजुर्ग समाज’ के तौर पर बन जाती है।

चीन की आबादी इस समय 1.34 अरब है। देश में एक तरफ जहां बुजुर्गों की आबादी तेजी से बढ़ रही है, वहीं एक बच्चे की नीति से जन्म दर काफी घटी है।

सालाना वृद्धि दर पिछले दशक के 1.07 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 0.57 प्रतिशत रह गई है। हाल की जनगणना के अनुसार देश की 16.6 प्रतिशत आबादी युवा (14 या उससे अधिक उम्र) है, जो 2000 की जनगणना से 6.29 प्रतिशत कम है। (भाषा)