कैंसर में 10 गुना ज्यादा असरदार दवा
वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसी नई दवा बनाने का दावा किया है, जो जानलेवा बीमारी कैंसर के इलाज के लिए मौजूद दवाओं से 10 गुना ज्यादा असरदार है।मिसौरी विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने दावा किया कि उन्होंने एक मौजूदा दवाई को लेकर उसे विशेष तरह के कैंसर से लड़ने के लिए विकसित किया। इस दवा में उन्होंने विशेष रासायनिक संरचना को भी जोड़ा, जिससे यह कैंसर के खिलाफ एक असरदार हथियार बन गई है।विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के सहायक प्रोफेसर मार्क डब्ल्यू ली ने बताया, पिछले एक दशक में हमने दवा निर्माण में काबरेरेन (कार्बन, बोरोन और हाइड्रोजन का मिश्रित स्वरूप) के प्रयोग में इजाफा देखा। उन्होंने बताया कि काबरेरेन सीधे तौर पर कैंसर से नहीं लड़ते हैं, पर यह ऐसी व्यवस्था विकसित करते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं को धराशाही करने में कई गुना ज्यादा असरदार होती है। (भाषा)