गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

उत्तर कोरियाई नेता का पहला भाषण

उत्तर कोरियाई
उत्तर कोरियाई नेता जोंग उन ने असफल रॉकेट प्रक्षेपण के महज दो दिनों के बाद टेलीविजन पर अपना पहला सार्वजनिक भाषण दिया।

FILE
अपने दादा और देश के संस्थापक किम इल संग के सम्मान में आयोजित भाषण के दौरान उन्होंने खुद को विदेशी शक्तियों से निडर मजबूत सैन्य प्रमुख के तौर पर पेश किया।

गहरे माओ सूट पहने नए युवा नेता आत्मविश्वास से लबरेज और शांत दिखे। दिवंगत किम इल सुंग की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्योंगयांग के मुख्य चौराहे पर आयोजित समारोह में हजारों व्यक्तियों के सम्मुख उन्होंने नोट से अपना भाषण पढ़ा।

अपने भाषण में उन्होंने साफ किया कि सेना देश को चलाने में अहम भूमिका निभाना जारी रखेगी। उन्होंने अपने पिता की ‘सेना पहले’ की नीति को और मजबूत करने का आह्वान किया। (भाषा)