मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को किया फोन, कश्मीर का मुद्दा उठाया
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (08:02 IST)

इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को किया फोन, कश्मीर का मुद्दा उठाया

इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को किया फोन, कश्मीर का मुद्दा उठाया - इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को किया फोन, कश्मीर का मुद्दा उठाया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से अपील की कि कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों का संज्ञान लें।
 
डॉन ने प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के हवाले से खबर दी है कि गुतारेस से टेलीफोन पर हुई बातचीत में खान ने इन उल्लंघनों को खत्म किए जाने में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को चिह्नित किया।
 
कश्मीर के पुलवामा में सात नागरिकों की हत्या की निंदा करने और मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की चेतावनी देने के कुछ दिनों बाद खान ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को फोन किया। इससे अलग संघीय कैबिनेट ने अपनी बैठक में कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की निंदा की।
 
सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि कैबिनेट की बैठक इस्लामाबाद में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री खान ने की।
 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, तीन गुना बढ़ा रोजगार, ईपीएफओ ने किया खुलासा